पिरान कलियर बना अफवाहों का अड्डा 10 करोड़ रुपए पीएम केयर फंड में जमा करने की उड़ाई गई अफवाह

विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दरगाह  के दान के रुपए को पीएम केयर फंड में  देने की अफवाह उड़ाई गई। ऐसी अफवाह उड़ाने वालों पर क्यों नहीं हुई अब तक के कोई कार्रवाई । सूत्रों का कहना प्रदेश के ईमानदार भाजपा सरकार को बदनाम करने की कलियर में साजिश रची गई अब तक पी एम फंड में रुपये देने की अफवाह उड़ाने वालों पर नहीं हो पाई है कार्रवाई। ऐसी ही घटना दरगाह में  शबेरात रात की रात  की है  लॉक डाउन के चलते हुए। विरोधी पार्टी के 10 से 12 लोग  दरगाह के  अंदर चोरी से दरगाह परिसर के  अंदर घुसे जहां किसी को भी दरगाह के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं वहां विरोधी लोग दरगाह के अंदर प्रवेश करने के साथ-साथ बनाई गई वीडियो अभी तक विरोधी लोगों कीे कोई जांच नहीं हो पाई।  लॉक डाउन के चलते हुए कर्मचारी के  अलावा कोई भी दरगाह में प्रवेश नहीं कर सकता तो बाहरी लोग दरगाह के अंदर कहां से घुसे। दरगाह परिसर पर में चारों गेट पर ताला लगा है  तो यह दबंग लोग कहां से दरगाह के अंदर घुसे । बाहरी लोग रात को दे रहे हैं  खिदमत को अंजाम। दरगाह प्रबंधक नहीं रोक पाया है बाहरी लोगों को । बाहरी लोग दरगाह क्षेत्र में बना चुके हैं अपना एक गिरोह जिसके चलते बाहरी लोगों को हटाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है राजनीति के चलते रात को दे रहे हैं खिदमत को अंजाम। बाहरी लोगो पर दरगाह प्रशासन को लगानी पड़ेगी जल्दी कोई लगाम। नहीं तो दरगाह को उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान सच्ची घटना पिरान कलियर।

No comments:

Post a Comment