पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है

झिंझाना 22 जुलाई। । पुलिस के अनुसार स्मेक की कीमत लगभग ₹3 लाख़ बताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह द्वारा जारी प्रेस नॉट के अनुसार थाना प्रभारी ने बिडौली चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार वह पुलिस टीम के साथ नशा निषेध अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसके अनुसार  बुधवार सवेरे हाईवे पर गांव बल्लामाजरा के निकट एक ग्रामीण को खड़े हुए देखा। पूछताछ एवं शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक मिलने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार उक्त स्मैग की कीमत ₹3 लाख़ बताई जा रही है। आरोपी स्मैक का अवैध व्यापार करता है या अपने प्रयोग के लिए रखे हुए था। पुलिस ने इस बात को छुपा रखा है। गिरफ्तार आरोपी उम्रदराज उर्फ काला पुत्र नूसा उर्फ यूसुफ निवासी बल्ला माजरा बताया गया है।
    सवाल उठता है। यदि यह आरोपी स्मैक का व्यापार करता है तो उसके पास इसका अन्य कही भंडार भी होगा ,और यदि यह अपने सेवन के लिए रखे हुए था , तब आरोपी  उसे कहां से खरीद कर लाया होगा। बरहाल पुलिस ने मात्र एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आला अधिकारियों को खुश करने का काम किया है। मगर अब पुलिस को दोनों बिंदुओं पर भी कार्य करना होगा। क्योंकि  क्षेत्र में नशे का अवैध धंधा घटने का नाम नहीं ले रहा है। और युवा पीढ़ी भी नशे की तरह बढ़ रही है।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment