झिंझाना 13 जुलाई। ।
करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस स्कूल ने इस वर्ष भी शत प्रतिशत परीक्षा फल लेकर अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की बालिका अमनदीप कौर ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करके कस्बे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उधर सेंट आरसी स्कूल की बालिका ने 95% अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
आज सी० बी० एस० ई० 12 वीं कक्षा का परीक्षाफल आते ही एस० डी० एस० में हर्ष की लहर दौड़ गई | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस० डी० एस० का परीक्षाफल 100% रहा | इस वर्ष कुल 45
विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थीं और सभी बच्चे उत्तीर्ण हों गए हैं। विद्यालय की छात्रा अमनदीप कौर ने 95.2% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपांशी सरोहा 91.8% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रही जबकि विद्यालय की छात्रा मान्या
सरोहा ने 90% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | 13 छात्रों के अंको का प्रतिशत 80 – 90 के बीच में रहा, 12 छात्रों के अंको का प्रतिशत 70 – 80 के बीच में रहा हैं। जबकि 13 छात्रों के अंको का प्रतिशत 60 – 70 के बीच में रहा | विद्यार्थियों ने अपनी
सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं अभिभावकों को दिया | विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार जी, प्रबंधक श्रीपाल आर्य, एवं विद्यालय चेयरमैन डॉ० लोकेश तोमर ने सभी विद्यार्थियो को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कस्बे के सेंट आर सी स्कूल की आंचल तुहर ने 95% महक रानी ने 94% एवं ज्योति खेवाल ने 93.2% अंक हासिल कर स्कूल में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रेम चन्द वर्मा
करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस स्कूल ने इस वर्ष भी शत प्रतिशत परीक्षा फल लेकर अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की बालिका अमनदीप कौर ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करके कस्बे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उधर सेंट आरसी स्कूल की बालिका ने 95% अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
आज सी० बी० एस० ई० 12 वीं कक्षा का परीक्षाफल आते ही एस० डी० एस० में हर्ष की लहर दौड़ गई | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस० डी० एस० का परीक्षाफल 100% रहा | इस वर्ष कुल 45
विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थीं और सभी बच्चे उत्तीर्ण हों गए हैं। विद्यालय की छात्रा अमनदीप कौर ने 95.2% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपांशी सरोहा 91.8% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रही जबकि विद्यालय की छात्रा मान्या
सरोहा ने 90% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | 13 छात्रों के अंको का प्रतिशत 80 – 90 के बीच में रहा, 12 छात्रों के अंको का प्रतिशत 70 – 80 के बीच में रहा हैं। जबकि 13 छात्रों के अंको का प्रतिशत 60 – 70 के बीच में रहा | विद्यार्थियों ने अपनी
सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं अभिभावकों को दिया | विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार जी, प्रबंधक श्रीपाल आर्य, एवं विद्यालय चेयरमैन डॉ० लोकेश तोमर ने सभी विद्यार्थियो को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कस्बे के सेंट आर सी स्कूल की आंचल तुहर ने 95% महक रानी ने 94% एवं ज्योति खेवाल ने 93.2% अंक हासिल कर स्कूल में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रेम चन्द वर्मा
Great News !
ReplyDelete