दरगाह की जमीन नगर पंचायत की जमीन के मामले में गरीबों की दुकानों पर चली जेसीबी

पिरान कलियर अस्थाई दुकानदार 15 से 20 साल से दे रहे थे किराया। कुछ सालों से दरगाह प्रशासन नहीं ले रहा था किराया । नगर पंचायत वसूल रहा था किराया। जनता के बीच सवाल पैदा कर दिया दरगाह वक्फ बोर्ड की जमीन थी तो नगर पंचायत को क्यों लेने दिया किराया। लॉक डाउन के चलते हुए अस्थाई दुकानदारों की स्थिति इतनी खराब  है अपने बच्चों का पालन भी नहीं कर सकते ऐसी स्थिति में 4 दुकानें का खाली होना  और जेसीबी दुकान तोड़फोड़ की गई। अस्थाई दुकानदारों के पास इन दुकानों के सिवा कोई कारोबार नहीं है। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में मकान के किराए पर रहने वाले मकानों का किराया ना वसूलने के लिए 3 महीने की छुट्टी दी थी और सभी मकान मालिकों को आदेश दिया गया था कोरोना काल के 3 महीने तक के कोई भी किराया शुल्क ना लिया जाए। मगर पिरान कलियर  दखनी गेट के पास चार दुकानों से हटाया कब्जा दरगाह की 4 अस्थाई दुकानों पर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कब्जा मुक्त कराने पर अपर तहसीलदार थाना प्रभारी के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दुकानों को खाली कराना शुरू कर दिया एक दुकान पर जेसीबी चलाकर टीन सेट तोड़फोड़ कर दिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के निर्देश पर तहसीलदार ने यथास्थिति  बनाए रखने के लिए निर्देश दिए अपर तहसीलदार रुड़की कृष्णानंद पंत ने बताया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल के निर्देश पर दुकानों से कब्जा हटाया गया है।
इस दौरान दरगाह प्रबंधक परवेज आलम कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला समेत पुलिस फोर्स और दरगाह स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment