झिंझाना 15 जुलाई।।
बुधवार को सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई । कस्बे के एसडीएस स्कूल के छात्र छात्राओं ने 12वीं कक्षा की तरह फिर से शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। जबकि डिसेंट स्कूल
का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। एसडीएस स्कूल में इस वर्ष कुल 49 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी उतीर्ण हो गए। स्कूल की
छात्रा चाँदनी सरोहा ने 91.2% अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदित अहलावत 86.2% अंको के साथ द्वितीय स्थान
पर रहा, जबकि विद्यालय के रौनक चौहान ने 84.8% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | स्कूल के 8 छात्रों के अंको का प्रतिशत
80 – 90 के बीच में रहा, 10 छात्रों के अंको का प्रतिशत 70 – 80 के बीच में रहा तथा 15 छात्रों के अंकों का प्रतिशत 60 – 70 के बीच
में रहा | विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अभिभावकों को दिया | स्कूल प्रधानाचार्य सतीश कुमार , प्रबंधक श्रीपाल आर्य एवं स्कूल के चेयरमैन डॉ० लोकेश तोमर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
इसके अलावा ऊन रोड पर स्थित डीसेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों का भी रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ।जिसमें 87. 8% अंक प्राप्त कर रमन ने स्कूल को टॉप किया। हर्ष खेवाल 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहा। श्रवण कुमार 82. 4% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा एवं 81. 8 प्रतिशत अंक लेकर आयुष मानियान ने अपने स्कूल में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक ऋषि पाल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रेम चन्द वर्मा
बुधवार को सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई । कस्बे के एसडीएस स्कूल के छात्र छात्राओं ने 12वीं कक्षा की तरह फिर से शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। जबकि डिसेंट स्कूल
का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। एसडीएस स्कूल में इस वर्ष कुल 49 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी उतीर्ण हो गए। स्कूल की
छात्रा चाँदनी सरोहा ने 91.2% अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदित अहलावत 86.2% अंको के साथ द्वितीय स्थान
पर रहा, जबकि विद्यालय के रौनक चौहान ने 84.8% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | स्कूल के 8 छात्रों के अंको का प्रतिशत
80 – 90 के बीच में रहा, 10 छात्रों के अंको का प्रतिशत 70 – 80 के बीच में रहा तथा 15 छात्रों के अंकों का प्रतिशत 60 – 70 के बीच
में रहा | विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अभिभावकों को दिया | स्कूल प्रधानाचार्य सतीश कुमार , प्रबंधक श्रीपाल आर्य एवं स्कूल के चेयरमैन डॉ० लोकेश तोमर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
इसके अलावा ऊन रोड पर स्थित डीसेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों का भी रिजल्ट शत प्रतिशत रहा ।जिसमें 87. 8% अंक प्राप्त कर रमन ने स्कूल को टॉप किया। हर्ष खेवाल 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहा। श्रवण कुमार 82. 4% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा एवं 81. 8 प्रतिशत अंक लेकर आयुष मानियान ने अपने स्कूल में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक ऋषि पाल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment