कायदे में रहोंगे तो फायदे में रहोंगे

झिंझाना 12 जुलाई। कायदे में रहोंगे तो फायदे में रहोंगे के साथ पुलिस की सख्ती के बाद गली मोहल्लों तक में लॉकडाउन पर सन्नाटा पसरा रहा।
  10 जुलाई की रात 10:00 बजे से लेकर 13 जुलाई सोमवार की सुबह 5:00 बजे तक घोषित लॉकडाउन को लेकर स्थानीय पुलिस मुस्तैद नजर आई। हालांकि शनिवार को दोपहर 12:00 बजे तक किराना की दुकानें भी खुली रही। शनिवार को लॉकडाउन का असर गली मोहल्लों में देखने को कम मिला, परिणाम स्वरूप पुलिस ने

सख़्ती दिखाते हुए गली मोहल्ले में घूम घूम कर लॉकडाउन का पालन न करने एवं मास्क लगाकर बाहर न निकलने पर कानून का ख़ौफ दिखाते हुए डंडा  संभाल लिया। जिसके बाद कस्बा व क्षेत्र में लॉक डाउन का भरपूर असर देखने को मिला। कस्बे की गलियों में घूमती

पुलिस ने माइक से एलान किया कि जो भी व्यक्ति मास्क लगाए बगैर बाहर निकला या बिना वजह के घर के बाहर गली मोहल्ले में फालतू खड़ा हुआ नजर आएगा। तो उसका लठ मार कर ही स्वागत नहीं किया जाएगा बल्कि जसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसलिए पुलिस का नारा जो कायदे में रहेगा फायदे में रहेगा।युवा एवं लोगों के कानों में गूंजता रहा।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment