पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार उठाए कठोर कदम

कन्नौज। कुछ वर्षों से लगातार पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं ने पत्रकार जगत को झकझोर कर रख दिया है। आए दिन पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं अपहरण की घटनाएं जानमाल की धमकी की घटनाएं तथा हत्या की घटनाओं ने देश के चौथे स्तंभ को हिला कर रख दिया है। जब पत्रकार ही असुरक्षित होंगे तो आम लोग अपने को कैसे सुरक्षित रख सकेंगे। कुछ वर्षों से पत्रकारों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं से पत्रकार जगत अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। अभी चंद दिनों पहले उन्नाव में एक पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इसके अलावा आए दिन पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां मिलती रहती है तथा कई बार कवरेज के दौरान भी उनके साथ मारपीट के मामले प्रकाश में आते रहते हैं परंतु पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। इसी को लेकर मंगलवार को पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे के निर्देशन मे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया जिसमे सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मांग की गई है। संगठन ने मांग करते हुए कहा है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाए।

No comments:

Post a Comment