गांव सभा बैदखेड़ी के अंतर्गत मजरा पावटी खुर्द में जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के चलते ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। गांव प्रधान ने शीघ्र ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है



झिंझाना 23 जून। ।
       निकटवर्ती गांव वेदखेड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव पावटी खुर्द के ग्रामीण जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के चलते परेशान हैं।

नाली का पानी यदा-कदा ग्रामीणों के घर में घुसने को मजबूर है। इसके बावजूद सड़क पर आवागमन कष्टप्रद हो रहा है। पैदल चलना तक दूभर हो गया है। गांव वालों ने इसकी शिकायत कई बार गांव प्रधान से की है। परंतु कोरा आश्वासन ही मिल रहा है। आज संवाददाता के पूछे जाने पर गांव प्रधान ने बताया कि समस्या उनकी जानकारी में है। जिसे शीघ्र ही दो-चार दिन में दूर करा दिया जाएगा। ग्रामीण नीरज चौहान आदि ने समस्या का शीघ्र ही निवारण ना होने पर जिलाधिकारी महोदय के समक्ष उपस्थित होने की चेतावनी दी है।
प्रेम चंद वर्मा

No comments:

Post a Comment