राजनीति लोगों की मांग दरगाह खोलने की

*समझो भारत न्यूज़ कलियर (हरिद्वार) से जावेद साबिर कलियरी की यह रिपोर्ट*

*लॉकडाउन के चलते हुए ऐसी स्थिति में दरगाह खोलने की जिम्मेदारी लेगा कौन।*

*विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर मैं सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां दरगाह मेन गेट से लेकर दरगाह के चारों गेटों पर लगी रहती है भीड़ सूत्रों का कहना दरगाह कार्यालय में 70 से 80 कर्मचारी होने के बावजूद दरगाह क्षेत्र में नहीं हो रही है सफाई लॉकडाउन से अब तक दरगाह में या दरगाह क्षेत्र में नहीं हुआ दवाई का कोई छिड़काव। दरगाह क्षेत्र की व्यवस्था की बात की जाए तो जायरीन के लिए वजू के लिए पानी नहीं मिल पाता है  पानी की व्यवस्था है बिल्कुल खराब पानी की टंकियों से आता है दूषित पानी। इन्हीं जायरीनो से दरगाह में चढ़ाया जाता है करोड़ों रुपया दरगाह क्षेत्र में डेंगू मलेरिया महावारी जैसी बीमारियां दे रही है दस्तक जायरीन के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी। कलियर के कुछ लोगों ने जताई थी नाराजगी 10 करोड़ पीएम केयर फंड में जमा करने की चर्चा जो चल रही थी। मगर कलियर के कुछ लोगों ने या हितेषी लोगों ने या राजनीति लोगों ने नहीं उठाया कलियर क्षेत्र की सफाई पर कोई सवाल और ना ही ज्वाइन मजिस्ट्रेट को दी दरगाह क्षेत्र में गंदगी हेतु प्रार्थना पत्र। दरगाह खोल दी जाए तो दरगाह की व्यवस्था की जिम्मेदारी लेगा कौन बड़ा सवाल दरगाह की व्यवस्था सफाई पर किसी भी प्रतिनिधि ने नहीं उठाया सवाल। दरगाह के कुछ हितेषी भी नहीं कर रहे हैं दरगाह की व्यवस्था पर कोई सवाल। सच्ची घटना पिरान कलियर।***

No comments:

Post a Comment