दरगाह के पैसे से ना बनेगा अस्पताल ना बनेगा स्कूल और ना बनेगी कोई संस्थान

**सूत्रों का कहना ः ।**

*दान के पैसों को पीएम केयर मे डालने से कोई नहीं रोक सकता चाहे कोई नेता हो या हितेषी।*

*समझो भारत न्यूज़ कलियर (हरिद्वार) से जावेद साबिर कलियरी की यह रिपोर्ट।*

खुलती हुई पोल . कलियर के जो हितेषी और नेता स्कूल खोलने की बात कर रहे हैं या दान के पैसे को पीएम केयर्स फंड में डालने को लेकर राजनीतिक लोग चर्चा कर रहे हैं। स्कूल या अस्पताल खुलेगा तो दरगाह की किस जमीन पर खुलेगा । दरगाह की जमीन पर तो मुकदमा चल रहा है तो विकास कहां से होगा। कुछ हितेषी ने तो सूत्रों के मुताबिक दरगाह की कुछ जमीनों को  बेच दी। राजनीति लोग हितेषी लोग कुछ दलाल लोग सब अपने पेट के लिए दरगाह खोलने

की बात करते हैं विकास की कोई बात नहीं करता। ऐसी ही घटना शबे रात के दिन दरगाह के अंदर घुसे थे 10 से 12 लोग दरगाह के अंदर कैमरा से की गई छेड़छाड़ बनाई गई वीडियो आखिर यह लोग कौन थे और क्यों नहीं हुई कार्रवाई। दरगाह के अंदर  लाखों रुपए के कैमरे लगे होने के बावजूद नहीं हो पाई कार्रवाई। यह लोग कौन थे और इनका क्या इरादा था दरगाह प्रबंधनक या सुपरवाइजर ने नहीं दिया कोई जांच के आदेश जांच के घेरे में दरगाह सुपरवाइजर प्रबंधक भी। अब देखना है प्रशासन कब करता है इन लोगों पर कार्रवाई। कलियर की जनता किस नेता पर या किस हितेषी या किस प्रतिनिधि पर करे विश्वास। कलियर के विकास को लेकर जनता है परेशान समाधान कोई नहीं।

No comments:

Post a Comment