शामली में बाज़ार खुलने व बन्द होने की नई गाइडलाइन जारी

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी के दृष्टिगत मा0गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी श्री सुरेश राणा जी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों एवं व्यापारियों के साथ हुई वार्ता के क्रम में तथा भीषण गर्मी को देखते हुए जनपद में बाजार खुलने का समय प्रातः 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।इससे देहात से आने वाले खरीदारों को भी सहूलियत होगी।पूरे जनपद में रविवार के दिन साप्ताहिक बन्दी रहेगी,परंतु साप्ताहिक बन्दी के दिन केवल दूध दवा एवं सब्जी की दुकानें खुलेगी।तथा दुकानों/प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु दुकान/प्रतिष्ठान मालिकों द्वारा बैरीकेटिंग एवं पक्के पेंट के गोले बनवाए जाएंगे,व सुरक्षा की दृष्टि से फेस मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।इसके अलावा दुकान प्रतिष्ठान पर एक समय में 05 से अधिक ग्राहकों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।बाकी सभी व्यवस्था यथावत रहेगी।

No comments:

Post a Comment