भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपने प्रेस बयान में बताया है कि वाराणसी मंडल के जिला जौनपुर में बद ठी मैं दलित समाज के कई परिवारों पर रात्रि में ग्राम के दबंगों द्वारा उनके घरों पर हमला बोलकर उनके साथ मारपीट की गई और उनके घरों में आगजनी की गई हमलावर उपद्रवियों ने नंदलाल नींबू लाल फिर तू राजाराम जितेंद्र सेवालाल दलित परिवार सहित लगभग 13 लोगों के पशुओं के बने मकानों में आग लगाकर उनके जिंदा पशुओं बकरियों को को जला दिया और उनके घरेलू सामान वह वाहनों को भी तोड़फोड़ की इस घटना की हमारा संगठन घोर निंदा करता है और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की किशन लाल वाल्मीकि के पुत्र राजेश बाल्मीकि को कुछ दबंग लोगों ने एक राय होकर एक पत्थर से उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी यह घटना मुरादाबाद जिले के हनुमान नगर की है जिसमें इस घटना से समस्त वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष व्यक्त किया है और समाज में दिन प्रतिदिन दलित समाज पर बढ़ते अत्याचारों से दलित समाज रोश मैं आक्रोश में है अतः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से जनहित में हमारा संगठन अनुरोध करता है कि दलित समाज पर बढ़ रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर आवश्यक कदम दोषियों के विरुद्ध उठाए जाएं जिससे बढ़ते दलित समाज पर अत्याचार कम हो सके और उक्त उत्पीड़ित दलित समाज के लोगों को राहत राशि भी दिलाए जाने की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 5777 16 39
No comments:
Post a Comment