20 शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए

आज दिनांक 17 जून 2020 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव अरविंद झंझोट ने अपने एक प्रेस बयान में दिनांक 16 जून 2020 की रात्रि को भारत चीन के साथ हुई झड़प में भारतीय 20 सैनिक शहीद होने पर 20 सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इन वीर 20 शहीदों के शहीद होने से संपूर्ण भारत वह हमारा संगठन पार्टी की ओर से इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और देश के माननीय प्रधानमंत्री माननीय केंद्रीय गृहमंत्री रक्षा मंत्री भारत सरकार से देश अपील करता है की इन 20 शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए और चीन के समस्त कोल्डेक्ट आयात निर्यात पर तत्काल रोक लगा दी जाए चीनी सामान देश में ने मंगाया जाए संपूर्ण भारत देश में चीनी सामान का संपूर्ण भारत एकजुट होकर बहिष्कार करता है और भारत देश के शहीद नायाब सूबेदार सतनाम सिंह नाय ब सूबेदार मनदीप सिंह कर्नल बी संतोष बाबू नाय ब सूबेदार नंदू राम सोरेन नाय ब सूबेदार दीपक सिंह सिपाही अमन कुमार सिपाही चंदन कुमार सिपाही गणेश हजदा सिपाही गणेश राम सिपाही के के ओझा सिपाही राजेश और ब सिपाही सी के प्रधान सिपाही सुनील कुमार सिपाही जय किशोर सिंह सिपाही विपुल रॉय सिपाही गुरतेज सिंह सिपाही अंकुर ठाकुर सिपाही गुरविंदर सिंह हवलदार के पलटनी भारतीय सेना के मुताबिक चीनी सेना के साथ झड़प 16 जून कि रात में हुई जिसमें भारतीय सैनिकों का दल कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में हद मैं गया था भारतीय दल का कोई सैनिक हथियार भी नहीं लेकर गया था भारत और चीन के साथ हुई झड़प मेंमंगलवार रात 16 जून 2020 की रात्रि को 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है भारत इन वीर शहीदों के शहादत को कभी नहीं भूल पाएगा और इस शहादत का भारत को चीन जैसे देश को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी नगर अध्यक्ष अनुज गौतम प्रमोद कश्यप अरुण झंझोट कुमारी काजल कुमारी करुणा नंदू प्रसाद वाल्मीकि शामिल हुए भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 16 39

No comments:

Post a Comment