नगर सहारनपुर के समाजसेवी इसरार चौधरी द्वारा कोरोना योद्धाओं को स्पेस संस्था एमआरएफ सेंटर चकराता रोड स्थित कर्मचारियों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया इसरार चौधरी ने बताया कि हमारा क्षेत्र वार्ड 54 मे हमारी व प्रशासन की देखरेख में रेड जोन से बचने में कामयाब हो गया एक सफाई कर्मी स्टाफ पत्रकार व
समाजसेवी इत्यादि अपनी जान दांव पर लगाकर हालात से लड़ कर कोरोना में घूम फिर कर जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर समस्त प्रशासन अधिकारी भी इस मुहिम में शामिल है जिन का भरपूर सहयोग मिल रहा है यदि हम सब भी डर कर घर में बैठ जाते हैं तो उस मुहिम को छेड़ता कौन
अपने अपने संदेश मे सांसद जी फजलुर रहमान मेयर संजीव वालिया ने अपने भाषणों में कार्यशैली को सराहा संचालन करते हुए इसरार चौधरी ने एम आर एफ सी एस सी टीम का धन्यवाद किया
सपा नेता इसरार चौधरी ने सांसद हाजी फजलू रहमान , मेयर संजीव वालिया, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी एके त्रिपाठी चीफ नगर निगम अमित तोमर इस्पेक्टर नथी लाल वार्ड 54 के सुपरवाइजर विनोद कुमार एमआरएफ सेंटर से फील्ड
कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता मिजाज को सम्मानित किया गया कर्मचारी गाजी खान राजीव महिमा मीनाक्षी सतपाल मदनलाल को सम्मानित
किया गया कार्यक्रम में नगर आयुक्त तमाम पत्रकार असवार पहलवान, नसीब कामरेड, हाजी रिया मलिक मौजूद रहे।।
समाजसेवी इत्यादि अपनी जान दांव पर लगाकर हालात से लड़ कर कोरोना में घूम फिर कर जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर समस्त प्रशासन अधिकारी भी इस मुहिम में शामिल है जिन का भरपूर सहयोग मिल रहा है यदि हम सब भी डर कर घर में बैठ जाते हैं तो उस मुहिम को छेड़ता कौन
अपने अपने संदेश मे सांसद जी फजलुर रहमान मेयर संजीव वालिया ने अपने भाषणों में कार्यशैली को सराहा संचालन करते हुए इसरार चौधरी ने एम आर एफ सी एस सी टीम का धन्यवाद किया
सपा नेता इसरार चौधरी ने सांसद हाजी फजलू रहमान , मेयर संजीव वालिया, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी एके त्रिपाठी चीफ नगर निगम अमित तोमर इस्पेक्टर नथी लाल वार्ड 54 के सुपरवाइजर विनोद कुमार एमआरएफ सेंटर से फील्ड
कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता मिजाज को सम्मानित किया गया कर्मचारी गाजी खान राजीव महिमा मीनाक्षी सतपाल मदनलाल को सम्मानित
किया गया कार्यक्रम में नगर आयुक्त तमाम पत्रकार असवार पहलवान, नसीब कामरेड, हाजी रिया मलिक मौजूद रहे।।
No comments:
Post a Comment