नोडल अधिकारी ने कस्बा स्थित क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद बॉर्डर पर पहुंचकर प्रवासियों के आगमन की जानकारी ली एवं चौकी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए


झिंझाना 11 मई।
 सिंचाई विभाग में कार्यरत क्षेत्रीय नोडल अधिकारी प्रेम रंजन सिंह
गोगोई ने आज जनपद शामली के कस्बा झिंझाना में जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण कर क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के

स्वास्थ्य एवं व्यवस्था संबंधित जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने  सेंटर पर बरती जा रही व्यवस्था का भी जायजा लिया । इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन नौशाद अहमद एवं अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार भी मौजूद रहे । नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पर चल रही रसोई का भी निरीक्षण

किया । रसोई  व्यवस्था से अभिभूत नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी की पीठ थपथपाई ।
नोडल अधिकारी बाद में पुलिस चौकी अहमदगढ़ पहुंचे जहां आज
कोई प्रवासी मौजूद नहीं था। बाद में नोडल अधिकारी ने शामली

करनाल हाईवे पर स्थित हरिनगर बिड़ौली बॉर्डर पर प्रवासियों के आगमन के सम्बंध में चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार से जानकारी ली एवं लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ऊन उदभव त्रिपाठी व तहसीलदार अजय कुमार शर्मा उपनिरीक्षक सचिन त्यागी आदि मोजूद रहे।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment