ईद के त्योहार के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरैशी ने प्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को देकर जमातियो को उनके घर पर भेजने की मांग की है।


शामली/झिंझाना 11 मई।
गौरतलब हो कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से आये हुए 14
जमातियो को लॉक डाउन के चलते पहचान कर कवारनटाईन किया गया था । ये सभी जमाती त्रिपुरा निवासी थे।जिसमे से 8 जमाति कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिन्हें कोविड -19 लेवल 1 सेंटर झिंझाना में रखा गया था । बाकी 6 जमातियो को कस्बे के आर एस एस इंटर कॉलेज मे कवारनटाईन किया गया था। यह सभी अब कोरोना पॉजिटिव नहीं है।
कस्बा चेयरमैन नौशाद अहमद ने जिलाधिकारी के निर्देशन पर
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कस्बा व आसपास के क्षेत्र में आसाम व नेपाल से आये जमातियो को कस्बा स्थित जय सीता राम किसान इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में क्वारनटाईन किया गया था । अब सभी जमातियो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। ईद का त्योहार नजदीक आ गया हैं। नियमानुसार इनकी क्वॉरेंटाइन अवधि 28 दिन पूर्ण हो चुकी है । कोरोना रिपोर्ट भी

नेगेटिव आ रही हैं। ईद का त्यौहार नजदीक होने के कारण सभी जमाती अपने अपने घर  जाना चाह रहे हैं। इसके लिए मैं  मुख्यमंत्री से  निवेदन करता हूं कि  वह  जमातियों को उनके घर  भेजे जाने  के लिए  जिला प्रशासन को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दे दे। ताकि सभी अपने अपने परिवार मे पहुचकर ईद के त्यौहार को प्रसन्नता पूर्वक मना सके। नगर पंचायत चेयरमैन ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिलकर विशेष माँग भी की है। इस अवसर पर एडीएम वित्त अरविंद कुमार जिला स्वास्थ्य प्रमुख डॉ संजय भटनागर आदि भी उपस्थित थे।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment