जिला योजना समिति शामली द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना

आज दिनांक 12 मई 2020 को सभासद पति निशीकांत संगल सभासद वार्ड 23 सदस्य जिला योजना समिति शामली द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन सुबह 10:00 बजे किया गया जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने वाले लोगों में मुख्य रूप से योगेश नामदेव,डॉक्टर नितिन वत्स, विकास बनतीखेडा,रेखा संगल ,रविकांत गर्ग, आकाश गोयल , सलमान अहमद, प्रमोद वर्मा,रजत गोयल, दीपक गर्ग,राहुल गर्ग,संजीव गर्ग रेलपार, ध्रुव संगल, पारस बंसल, सनी गोयल ने भाग लिया और अपनी अपनी समस्याए बताई। योगेश नामदेव ने राशन कार्ड कब बनेंगे की जानकारी चाही,विनय कौशिक ने कहा कि सभी सब्जी बेचने वालों को दस्ताने पहनने के लिए कहा जाए, सलमान अहमद द्वारा पांच लोगों को राशन किट वितरित किए जाने की

समस्याएं रखी गई, नितिन वत्स ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को गलत रूप से प्रस्तुत किए जाने उनको ऐसा दिखाया जाता है कि जैसा वो बहुत ही बड़ा अपराधी हो ऐसा ना किया जाए और कोरोना पोजेटिव व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाए, व लॉक डाउन का उचित पालन न किए जाने की समस्या को रखा नितिनल ने यह भी सुझाव दिया कि अगली वीडियो कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों वह गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मिलित किया जाए और उन्होंने  यह भी सुझाव दिया कि प्रशासन व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा जिन रास्तों पर

बैरिकेडिंग लगाए गए हैं लोग अक्सर लगाई गई बल्लिया पर हाथ लगा कर इधर से उधर निकल जाते हैं जिससे संक्रमण का भय और अधिक बढ़ जाता है अतः इन्हें पूर्ण रूप से बंद कराया जाना नितांत आवश्यक है इन सभी समस्याओं को सुनने के उपरांत निशीकांत संगल ने समस्त लोगों को आश्वासन दिया कि संज्ञान में लाई गई समस्याओं को तुरंत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं का उचित निवारण प्रस्तुत किया जाएगा और शीघ्र ही अगली वीडियो कॉन्फ्रेंस कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा

No comments:

Post a Comment