गांव सिम्भलका में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान का शव मिला, सिपाही कुलदीप उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था, सिपाही कुलदीप कुछ दिनों से निलम्बित चल रहा था, सिपाही की पत्नी काफी दिनों से अपने घर गयीं हुवी थीं, सिपाही कुलदीप घर पर अकेला रहता था, सिपाही कई दिनों से घर से बाहर नही दिखा|, और सिपाही के मकान से बदबू आयी तो लोगों को शक हुआ, लोगो ने दरवाजा खोलने की कोशिश की दरवाज़ा अंदर से बंद था, तो जभी पड़ोसी ने 100नम्बर पर फोन किया, तब बड़ी मशक़्क़त के बाद दरवाज़ा तोड़ा औऱ देखा के सिपाही कुलदीप म्रत पड़ा है, सिपाही के शव में काफी बदबु भी आ रही थीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है,
सिपाही घर मे पांच भाइयों में 4 नम्बर का था सभी भाई अलग अलग रहते है,
सिपाही घर मे पांच भाइयों में 4 नम्बर का था सभी भाई अलग अलग रहते है,
No comments:
Post a Comment