कोरियर से नशे के कारोबार का खुलासा, मेडिकल एजेंसी संचालक समेत दो पकड़े

शामली। जनपद शामली में कोरियर के जरिए नशीली दवाओं के बड़े रैकिट का भंडाफोड हुआ है। पंजाब पुलिस की टीम ने इस  सिलसिले में झिंझाना से नशे के एक कारोबारी और उसे दवा सप्लाइे करने के आरोपी नगर के एक मेडिकल एजेंसी संचालक को  गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर से नौ हजार नशे की गोलियां बरामद हुई हैं।
पंजाब में पिछले काफी समय से नशे का कारोबार चरम पर चल रहा है, इसका अंदाजा ‘‘उडता पंजाब’’ फिल्म से लगाया जा सकता है,  लेकिन इस धंधे में यूपी का जनपद शामली भी होगा इसका शायद किसी को अंदाज नहीं रहा होगा। पंजाब पुलिस ने गत 25 मई को  लुधियाना के कोके गांव निवासी मिट्ठू को छह हजार नशीली गोलियों के साथ पकड़ा, जिसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे ये

गोलियां शामली जिले के कस्बा झिंझाना निवासी अशरफ कोरियर के माध्यम से सप्लाई करता है। बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना  के जगरांव थाने के एसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम एनडीपीएस के तहत जनपद में आयी, जिसने झिंझाना में  छापेमारी कर अशरफ को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से करीब नौ

हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में अशरफ ने  पंजाब पुलिस को बताया कि वह ये गोलियां शामली के पालिका मार्कीट के सामने स्थित अली मेडिकल एजेंसी से लेता है और आज  शाम उसे दस हजार गोलियों (दस पैकिट) की डिलीवरी मिलेगी। इस पर पुलिस टीम ने अशरफ को डिलीवरी लेने भेजा लेकिन एजेंसी

 संचालक ने देने से इंकार कर दिया। तभी पंजाब पुलिस भी वहां पहुंच गयी। पुलिस का मानना है कि एजेंसी संचालक को कुछ भनक  लग गई। पुलिस ने उससे दवाईयों की खरीद फरोख्त के बिल मांगे लेकिन वह नहीं दिखा सका। पंजाब पुलिस ने अली मेडिकल एजेंसी  संचालक शहजाद निवासी गढ़ीपुख्ता हाल निवासी सलेक विहार शामली को 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया और  कोतवाली ले आयी, जहां लिखापढ़ी के बाद नशीली गोलियों का धंधा करने वाले दोनों को अपने साथ ले जाएगी।
पंजाब पुलिस के अनुसार शहजाद और अशरफ कोरियर के माध्यम से नशीली गोलियों का धंधा कर रहे थे और इनकी आपूर्ति पंजाब के  लुधियाना आदि जिलों में कर रहे थे। पुलिस उनके संपर्क सूत्रों और सप्लायरों के बारे में जानकारी करने में जुटी है।

No comments:

Post a Comment