कूडे की दुर्गंध से बेहाल हैं हथछोया के ग्रामीण

शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव हथछोया के ग्रामीण इन दिनांे कूडे से उठने वाली दुर्गंध से बुरी तरह परेशान हो गए हैं। ग्रामीणांे का आरोप है कि ग्राम प्रधान से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई


कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में भी रोष बढता जा रहा है। जानकारी के अनुसार झिंझाना क्षेत्र के गांव हथछोया में इन दिनों गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान

द्वारा गांव के ही मंदिर के निकट कुरडी के खाते बनवा रखे हैं जो गांव का कूडा डाला जाता है लेकिन पिछले काफी समय से उक्त कूडे का उठान नहीं हो रहा है जिससे उसमें से भीषण दुर्गंध होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है जबकि कुरडी के खाते

गांव से करीब एक किलोमीटर दूर होने चाहिए। ग्रामीण बार-बार गांव प्रधान से कूडे से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। उक्त कूडे के ढेर में मच्छर भी पैदा हो रहे हैं जिससे गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। प्रधान द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश बढता जा रहा है।

1 comment:

  1. घटिया राजनीति का नमूना।स्वच्छता अभियान को पलीता।

    ReplyDelete