भारत सरकार से अपील है पूरे भारत के किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करें बिजली का बिल 3 माह का माफ करें स्कूलों की फीस 3 माह की माफ करें आमजन की अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखे सरकार जय जवान जय किसान

भारतीय किसान यूनियन अंबावता मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम का कहना है एक तो सरकार पहले ही किसान को इग्नोर करती है किसानों का शोषण भारत देश में आज पहले नंबर पर है किसान पहले ही कर्ज में डूबा हुआ है और इसके साथ साथ मायावी शक्तियों से किसान को भारी संख्या में नुकसान हो रहा है आए दिन ओला वरक्षिट बारिश आंधी तूफान ने किसान की कमर तोड़ने का काम किया है किसान की हर फसल पर अक्सर किसी ना किसी आपदा के कारण जमा भी डूब जाती है सरकार इस पर आंख मूंदकर बैठी है भारत देश कृषि प्रधान देश है जब देश का किसान ही दुखी होगा तो देश खुशहाल कैसे होगा सरकार से अपील किसानों की ओर उचित ध्यान दिया जाए किसान आज बर्बादी की कगार पर हैं किसान का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए पूरे भारत में कोविड-19 की वजह से लोग डाउन चल रहा हैं जिस कारण किसानों वह आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है भारत सरकार से अपील है पूरे भारत के किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करें बिजली का बिल 3 माह का माफ करें स्कूलों की फीस 3 माह की माफ करें आमजन की अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखे सरकार जय जवान जय किसान

No comments:

Post a Comment