आई जी पुलिस लक्ष्मी सिंह ने पुलिस बल का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मास्क को अपनी वर्दी का अभिन्न वस्त्र समझें। कोरोना से जंग में सर से पांव तक स्वच्छता का संदेश देकर सिंह ने कहां मास्क ना खुद हटाए ना दूसरे को हटाने दे

झिंझाना 27 अप्रैल । ।
 सोमवार को झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोविड-19 के लेवल वन सेंटर पर पुलिस आयुक्त  नोडल अधिकारी

के निरीक्षण के दौरान आई जी पुलिस लक्ष्मी सिंह ने अपने पुलिस बल का हौसला अफजाई की व  उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की बात नहीं है ।लेकिन स्वच्छता के साथ मास्क के बगैर ना खुद रहना है और ना दूसरे को ही रहने देना

है। उन्होंने किसी से भी बात करते वक्त मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखने की हिदायत दी। पुलिस आयुक्त नोडल अधिकारी के पहुंचने से पहले नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ मिनेश कुमार चावला एवं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर ने सामुदायिक केंद्र पर पहले पहुंचकर अपने स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को चुस्त दुरुस्त करते हुए जरूरी निर्देश दिए ।


 जबकि उनके समक्ष ही साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य भी संपूर्ण हुआ।



 गौरतलब हो कि वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव 4 लोग है । जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं । जिनकी दो-चार दिन में पुनः जांच रिपोर्ट आनी हैं। डॉ विजेंद्र ने नोडल अधिकारी को संपूर्ण जानकारी दी ।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment