शामली में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मंगलवार को बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई

इस अवसर पर अनुयायियों ने कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया बल्कि घरों पर ही रहकर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया।
जानकारी के अनुसार संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मंगलवार को जिलेभर में सादगीपूर्ण तरीके से मनायी गयी। इस अवसर पर उनके अनुयायियों द्वारा देश में कोरोना वायरस के संक्रमण व लाॅक डाउन को देखते हुए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया बल्कि घरों में ही बाबा साहब के चित्र पर

पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। शहर के मौहल्ला बडीआल में मा. सतपाल सिंह के आवास पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस दौरान लाॅक डाउन का भी पूरा ध्यान रखा गया और सभी अनुयायियों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया। लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मा. सतपाल सिंह ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलितों व पिछडों के उत्थान के लिए जिंदगी भर कार्य किया तथा उन्हें सम्मानपूर्वक बराबरी का

दर्जा दिलाया। इस अवसर पर विनय निर्वाल, सुधीर निर्वाल, जितेन्द्र गोस्वामी, अर्जुन निर्वाल, नरेश नामदेव, ओंकार सिंह, प्रदीप सिंह, अरविन्द साहनी, कविन्द्र बालियान आदि भी मौजूद थे। दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांगेेस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण नमन किया गया। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि आज हम सब उस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं

जिन्होंने भारत के शोषित वर्ग की दशा और दिशा दोनों ही बदल दी, वो भी उस दौर में जब हम गुलामी का जीवन जी रहे थे। बाबा साहब ने समानता एवं बंधुत्व की लडाई के लिए अपना जीवन ही नहीं अपितु अपने पूरे परिवार का जीवन दांव पर लगा दिया। 14 अप्रैल 1891 को जन्म बाबा साहब सदियों तक याद रहेंगे। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, मा. बीरसैन, धर्मेन्द्र कांबोज, सुरेन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर व

कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाॅक डाउन की सीमा 3 मई तक बढा दी है जिसका हम सभी को मिलकर पालन करना है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे कोरोना रूपी महामारी से बचाव के लिए लाॅक डाउन का पालन जरूर करें तथा घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग करें।

No comments:

Post a Comment