बाहर प्रांत से 25 आए हुए लोग जो बाहर मजदूरी करने गए थे जोकि प्राथमिक विद्यालय रामनगर व प्राथमिक विद्यालय बिलरिया में रोके गए थे उनको समुचित व्यवस्था दी

ब्रेकिंग न्यूज जनपद लखीमपुर खीरी

जिला लखीमपुर खीरी के ब्लाक बेहजम की ग्राम पंचायत खरगपुर गुलरिया के प्रधान पति अलीम ऊर्फ भुट्टू खान ने अपनी पूरी ग्राम सभा में सैनिटाइजर वा दवा का छिड़काव कराया तथा बाहर प्रांत से 25 आए हुए लोग जो बाहर मजदूरी करने गए थे जोकि प्राथमिक विद्यालय रामनगर व प्राथमिक विद्यालय बिलरिया में रोके गए थे उनको समुचित व्यवस्था दी वह आज उन लोगों को जांच कराकर उनको अपने अपने घर जाने को कहा और साथ में यह भी बताया कि यदि कोई प्रकार की दिक्कत जैसे कि खाने पीने से संबंधित और

स्वास्थ्य संबंधित आती है तो तुरंत प्रधान जी से संपर्क करें और साथ साथ में अपनी पूरी ग्राम सभा के पांचों गांव में बैठक कर कोरोना जैसे वायरस से बचने के लिए सुझाव दिए और धारा 144 वा लाक डाउन का सही तरीके से पालन करने को कहा बताते चलें की ग्राम सभा खरगपुर बिलरिया में 5 गांव लगते हैं जोकि संभालना मुश्किल पड़ जाता है ऐसे माहौल में फिर भी गांव के लोगों से पता चला कि प्रधान जी ने सभी ग्राम पंचायत वासियों के लिए हर प्रकार संभव मदत की है और आगे भी इसी तरह से मदत करते रहेंगे,,

जिला लखीमपुर खीरी से

कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment