कोतवाली में हुई मीटिंग में तय हुआ कि सब्ज़ी और फलो कि दुकानें नही लगेगी सिर्फ परचून की ही दुकानें खुलेगी बाकी क्या तय हुआ जानिये

आज दिनांक 12 अप्रैल 2020 कोतवाली गोला में पीस कमेटी
बैठक हुई जिसमें व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष पटेल अशोक कनौजिया जी विजय महेश्वरी जी पारस मिश्रा जी गोपाल गुप्ता उप

जिलाधिकारी सीओ साहब कोतवाली प्रभारी आज काफी लोग उपस्थित रहे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए यह तय किया गया की सब्जी और फल की दुकाने नहीं लगेंगे परचून की

दुकान खुलने का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मेडिकल 10 से 5 ही रहेगा फल व सब्जी हर मोहल्ले मैं दो दोदुकानदार लगाए जाएंगे प्रशासन यू संभ्रांत व्यक्ति निगरानी रखेंगे किस घर में सब्जी पहुंची या नहीं पहुंची कोई भी दुकानदार ठेला लगा कर के फल वसब्जी बेच सकता है,,


जिला लखीमपुर खीरी से
कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment