2 दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुला तो सोशल डिस्टेंस की जमकर अनदेखी की जाती रही

झिंझाना 13 अप्रैल।  ।
   2 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक के खुलने से पहले ही ग्राहकों की लाइन लगना शुरू हो गई। शाम तक पुलिस को सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनाए रखने के लिए ग्राहकों के साथ जमकर माथापच्ची करनी पड़ी।

क्षेत्रीय गाँव केरटू स्थित बैंक के बाहर  सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सड़क पर कोई निशान तक नहीं  लगाए गए। परिणाम स्वरूप पुलिस प्रशासन को लगातार माथापच्ची करनी पड़ी । पुलिस की नरमी के चलते मोटर साइकिलो पर बिना मास्क के 3 - 3  युवक तक बेखौफ आते जाते देखे गए।

गौरतलब हो कि रविवार को निकट के गांव बिड़ौली सादात में महाराष्ट्र से पहुंचे नो युवकों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए झिंझाना में लाया गया है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस के साथ लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराए जाने की जरूरत हैं ।

थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बिना जरूरत के बाहर निकलने वाले एवं बिना मास्क के बाहर निकलने व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment