राजकीय कृषि फार्म के मैनेजर द्वारा भूसा बिक्री में धांधली का आरोप

जनपद शामली : के गांव बाबरी के मजरा सूरजपुर में स्थित राजकीय कृषि फार्म में लगभग छब्बीस हैक्टेयर (चार  सौ बीघा) गेंहू की फसल की बुवाई की गई थी।जिसमें बाबरी के व्यापारियों द्वारा कृषि फार्म के मैनेजर पर भूसे की बिक्री में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी शामली व मुख्य मंत्री,कृषि अधिकारी शामली के पोर्टलों द्वारा शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार जिला शामली के गांव बाबरी के मजरा सूरज पुर में लगभग चौतीस हेक्टेयर (पांच सौ बीघा) का राजकीय कृषि फार्म है जिसके मैनेजर कई वर्षों से राजकुमार तोमर मूल निवासी गांव बुढ़पुर जिला बागपत है।
शनिवार को बाबरी निवासी भूसा व्यापारी इजहार पुत्र आजम शाह ने जिलाधिकारी शामली व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को पोर्टल के माध्यम से  सूचना देते हुए आरोप लगाया कि उक्त मैनेजर ने इस वर्ष बिना नीलामी व कोई सूचना के अपने किसी व्यापारी के साथ सांठ गांठ कर भूसे को ओने पौने दामो में बेचने की तैयारी की है।भूसा व्यापारी

ने बताया कि गत वर्ष भी भूसा व्यापारियों के विरोध के पश्चात ही भूसे की नीलामी हो पाई थी व्यापारियों ने बताया कि गत वर्ष ही जिला कृषि अधिकारी शामली के यहां व्यापारियों के मोबाइल न0 व नाम पता नॉट कर आश्वासन दिया गया था कि हर वर्ष उक्त राजकीय कृषि फार्म के भूसे की नीलामी की जाएगी।व्यापारियों ने शिकायती पत्र द्वारा आरोप लगाया कि इसके बावजूद भी उक्त फार्म के मैनेजर द्वारा किसी भी व्यापारी को भूसे की नीलामी की सूचना नही दी गई है।

व्यापारियों ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए भूसे की नीलामी व उक्त भृष्ट मैनेजर के खिलाफ जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान पीड़ित व्यापारी इजहार द्वारा शामली जिलाधिकारी  जसजीत कौर को भी फोन द्वारा सूचना दी गई सूचना पर जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने व्यापारी को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment