जिला लखीमपुर खीरी की ब्लाक बेहजम क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैला में लगा है गंदगी का अंम्बार

जहां देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का मिशन चला रहे हैं वही जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बेहजम क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैला मैं स्थित सफाई कर्मी अनिल कुमार रस्तोगी माननीय प्रधानमंत्री जी के मंसूबों पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं आपको बताते चलें की यह पूरा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बेहजम की ग्राम पंचायत पैला का है जहां सड़को के किनारे बनी सभी  नालियों में जमा  है गन्दा पानी व  कीचड़ जिसमें पनप  रहे हैं मच्छर  व अन्य बीमारी फैलाने वाले कीड़े  जब इसके बारे में सफाई कर्मी अनिल कुमार रस्तोगी से कहा जाता है तो वो अपनी हनक दिखाते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं  जबकि इस समय कोविड 19 चल रहा है जिससे गांव में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है और इस महामारी के  माहौल में भी ना तो कोई ग्राम पंचायत अधिकारी ध्यान दे  रहे है और ना ही सफाई कर्मी ध्यान दे  रहे है

जनपद लखीमपुर खीरी से
कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment