कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम के क्रम में और बेहतर सैनीटाइजेशन हेतु शामली पुलिस को मिला नया फायर टेंडर

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम के क्रम में और बेहतर सैनीटाइजेशन हेतु शामली पुलिस को मिला नया फायर टेंडर....


कोविंड-19 संक्रमण से निपटने के लिये प्रदेश सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है । इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों को सैनिटाइजेशन संबंधी सुविधाओं से लैस किए जाने के उद्देश्य से पुलिस के फायर सर्विस स्टेशन के लिए नये फायर टेंडर उपलब्ध कराये गये है ।




जनपद शामली को भी एक फायर टेंडर दिया गया है ।

 जो आग पर काबू करने की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है । जिसकी 5 हजार लीटर की क्षमता है, वॉटर मोनिटरिंग की व्यवस्था है

 जिसके माध्यम से फायर टेण्डर के ऊपर खड़े होकर वॉटर डाला जा सकता है । इस फायर टेण्डर में वॉटर जैट व वाटर स्प्रै की दोनों ही

सुविधाएं है । यह वॉटर टेण्डर हाई प्रैशर सुविधा से सुसज्जित है जो विद्युत उपकरणों में लगी आग को बुझाने में भी सक्षम है ।

 अधिक वॉटर कैपासिटी होने के कारण इसको अधिक समय तक प्रयोग में लाया जा सकता है।

यह वॉटर टेंडर जनपद पुलिस द्वारा सेनेटाइजेशन के काम के लिये इस्तेमाल किया जायेगा । आज दिनांक 11.04.2020 को पुलिस

अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी लाइन , मुख्य शमन अधिकारी , प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की

मौजूदगी में जनपद में आए नए फायर टेंडर को हरी झंडी दिखाकर फायर सर्विस को सुपुर्द किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया

कि उपलब्ध कराए गए फायर टेंडर से फायर सर्विस पुलिस कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों को प्रथम चरण में सेनेटाइज करेगी और

इसके बाद जनपद में जहां भी आवश्यकता महसूस होगी, उस क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए फायर सर्विस को अवगत कराया जाएगा

 । इसके साथ ही पुलिस लाइन में रह रहे कर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए फायर सर्विस की गाड़ियों से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा

 स्वयं खड़े होकर सैनिटाइज कराया तथा मंडी में भी सैनिटाईज़ेशन का कार्य किया गया । सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मास्क

 पहने बिना कोई बाहर नहीं निकलेगा और साबुन का प्रयोग कर हाथों को नियमित रूप से साफ करेंगे  जिससे कि सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बचे रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे!!!

No comments:

Post a Comment