कस्बे में हॉटस्पॉट क्षेत्र के चलते कस्बे में सबेरे 9:30 बजे तक खुलने वाली आवश्यक किरयाना व रेहडी की दुकाने बंद हो जाने से जरूरी सामान एवं खाद्य सामग्री के रेट बेतहाशा बढ़ गए हैं

झिंझाना 11 अप्रैल।  । गली मोहल्ले में बिकने वाली सब्जी के भाव बेतहाशा बढ़त के साथ वसूले जा रहे हैं । जिससे नगर पंचायत द्वारा जारी की गई रेट लिस्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं ।

गौरतलब हो कि कस्बे में 5 नमाजियों के कोरोनावायरस में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मोहल्ला साजिद नगर , मरकज वाली

मस्जिद , आदि 3 हॉटस्पॉट  चुने जाने पर शासनादेश के अनुसार इन्हें बॉस बलिया लगाकर सील कर लॉक डाउन का पालन  कराया जा

रहा है। परिणाम स्वरूप कस्बा झिंझाना में सवेरे के वक्त 9:30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए खुलने वाले बाजार को

भी बंद कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है । जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर के आदेशानुसार आज तीसरे दिन कस्बे में मेडिकल

स्टोर खुलने की छूट मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
    कस्बे में किराना का सामान चोरी-छिपे दुकानदारों द्वारा

कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है । नगर पंचायत द्वारा जारी रेट लिस्ट की धज्जियां उड़ गयी है।


प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment