मुज़फ़्फ़रपुर जिला के मुसहरी थाना की पुलिस की मानवीय चेहरा,दर्जनों परिवार को दिया राशन दिखाई दरियादिली को

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

मुज़फ़्फ़रपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से व्याप्त लॉक डाउन और इससे हो रही कई गरीब को कठिनाई में दिखी मुसहरी पुलिस की

 मानवीय चेहरा,दर्जनों परिवार को दिया राशन।यह आपको बता दें कि जहां लोग पुलिस के पास जाने से डरते और पुलिस के प्रति

हमेशा शिकायत रहती थी,लेकिन अब यह मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस की सहायता देख लोग खुश हो रहे हैं और यह कहने से भी नही चूक रहे

हैं कि अब पुलिस भी इस तरह लोगो को सहायता कर सकती है।आपको बता दें कि जहां एक और कियूआरटी प्रभारी सुनिल रजक ने

 भी हाइवे से गुजर रहे बाहर से आने बाले दिहाड़ी महदूरो को बिस्किट,फल और पानी पिलाकर सेवा दे रहे हैं।वही बीते दिनों ही

ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने भी एनएच के किनारे बाहर से आ रहे लोगो को बेहद मदद दिया जाने के साथ ही लोगों को भोजन पानी

बिस्किट और चाय दिया जो कि बेहतर मानवता का परिचायक है।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment