ग्राम प्रधान ने नगरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे जगह चिन्हित कर उन लोगों को रोका और उनको रुकने के लिए उचित व्यवस्थाएं मुहैया कराई है

जिला लखीमपुर खीरी की ब्लाक मितौली की  ग्राम पंचायत नगरा दरी में जो की कुछ लोग बाहर से काम करके आए हुए थे उनको ग्राम

प्रधान ने नगरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे जगह चिन्हित कर उन लोगों को रोका और उनको रुकने के लिए उचित व्यवस्थाएं मुहैया

कराई है जैसे खाने पीने की उचित व्यवस्था वा निरमा साबुन तथा लेटने के लिए गद्दे  पंखों आदि की व्यवस्था की है कुछ ग्राम सभा चेक

करने के बाद नगरा  दरी ग्राम पंचायत की व्यवस्था सही दिखी है, और जो बाहर से मजदूरी करके आऐ लोग वहां रुक रहे हैं जब उनसे 

बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे प्रधान जी ने हमारे रुकने की सारी व्यवस्थाएं एकदम से सही की है और हमें अपने प्रधान जी से

कोई शिकायत नहीं है हम यहां पर आराम से रह रहे हैं और प्रधान जी की व्यवस्थाओं से हम सहमत हैं

प्रेस रिपोर्ट ,,,,
Krishna awasthi

No comments:

Post a Comment