बैदेही फूल दिवस मुहिम - 4
( Against Corona)विश्व महामारी के समय में विश्व कल्याण एवं देशवासियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा की जागरूकता के उद्देश्य से , 130 करोड़
देशवासियों की सुरक्षा हेतु वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने फूल दिवस नहीं पौधा दिवस ( Flower Day ) मुहिम चलाई
1 अप्रैल को मनाए - फूल दिवस
अपने परिवार के साथ एक पौधा लगाकर फूल दिवस मनाइए1 अप्रैल को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम के अंतर्गत Fool Day ना मना कर अपने परिवार , बुजुर्ग, युवा , और बच्चों , को
जागरूकता देने , और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु , परिवार के सदस्यों के हाथ से कोई भी पौधा लगाकर
फूल दिवस मना मनाया""
और पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान कर करने की जागरूकता लोगों को दीअपने पृथ्वी को बचाएं
और कोरोना को दूर भगाएं
जीत जाएंगे हम"" इस मुहिम के अंतर्गत वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ रूबी रात सिन्हा सचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा के
साथ 30 से ज्यादा महिला पुरुष एवं बच्चों ने 1 अप्रैल को घर में पौधा लगाकर फूल डे नहीं पुष्प दिवस मनाया और लोगों को
पर्यावरण सुरक्षा एवं कोरोना से बचने की जागरूकता दी सोशल नेट पर वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की इस मुहिम को 35 से ज्यादा लोगों
ने पौधा लगाते हुए फोटो के साथ सोशल नेट पर शेयर भी किया जो कि आप लोग फेसबुक पर देख सकते हैं
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा का कहना है कि माननीय मोदी जी की बात का समर्थन करते हुए 14 अप्रैल तक
हमें घर में रहकर 135 करोड़ देशवासियों को सुरक्षा देनी है, , , इस दौरान महिलाएं बच्चे युवा क्रिएटिव भी रहेंगे और इस मुहिम के जरिए
वह अपने देश को अपने समाज को अपने पर्यावरण को सुरक्षा भी दे पाएंगे, , और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर पाएंगे, ,
महिला और बच्चों में रोज कुछ ना कुछ नई क्रिएटिविटी का संचार भी होता रहेगा इसी उद्देश्य के साथ डॉक्टर रूबी राज सिन्हा हफ्ते में
3 दिन कोरोना से लड़ने और सुरक्षा हेतु सोशल नेट पर कोई न कोई मुहिम चलाती रहती हैं, , , 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस ना मना कर
एक पौधा लगाकर फूल दिवस मनाना बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की
चौथी मुहिम है जो , , कोरोना लॉक डाउन के संदर्भ में चौथी मुहिम उन्होंने चलाई है जिसका 35 से ज्यादा महिलाओं ने समर्थन किया और सहभागिता की
Er. Prashant Praveen Sinha
Dr. Ruby Raj Sinha
Founder/ President
No comments:
Post a Comment