महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल बनत शामली के प्रबंधक श्री श्यामपाल सिंह व वाइस चेयरमैन डॉक्टर श्री सत्येंद्र वर्मा ने आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री राहत कोष कार्यालय में सहयोग राशि के रूप में जमा कराने के लिए 125000 रुपये (एक लाख पच्चीस हज़ार )का चैक शामली जनपद की ज़िला अधिकारी सुश्री जसजीत कौर को सौंपा


इस धनराशि में जहां
विद्यालय के  सभी शिक्षकों , वाहन चालकों , गार्डों , माली , लिपिकों व अन्य सहयोगी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन शामिल था वहीं बाकी की  धनराशि मे सूरजमल शिक्षा स्मारक c-4 जनकपुरी दिल्ली के अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह व महाराजा सूरज मल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर श्री टीपी सिंह का विशेष योगदान रहा |


विद्यालय के प्रबंधक श्री श्याम पाल सिंह  ने आशा व्यक्त की कि इस समय जबकि हमारी भारत सरकार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश के लोगों को बचाने में लगी है तो उसे और अधिक सशक्त बनाने के लिए शामली जनपद के सभी  स्कूल एकजुट होकर सामने आएंगे और कोरोना को जड़ से मिटाने में लगी भारत सरकार को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक योगदान देंगे |

उन्होंने बताया कि सरकार के आह्वान पर पिछले 17 दिनों से विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन कर रहा है जिसका क्षेत्र के छात्र छात्राओं को विशेष लाभ मिल रहा है l भविष्य में भी महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल भारत सरकार के प्रत्येक नियम के अनुसार यूं ही कदम से कदम मिलाकर चलता रहेगा |

No comments:

Post a Comment