देश सेवा की ओर एक और कदम: इंदिरा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र समीर का इंडियन आर्मी में चयन

बिड़ौली/झिंझाना (शामली):क्षेत्र के गांव सींगरा स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के लिए यह क्षण गर्व और सम्मान से भरा रहा, जब विद्यालय के भूतपूर्व छात्र समीर पुत्र नन्हा, निवासी गांव आमवाली का चयन इंडियन आर्मी में हुआ। समीर की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

इंडियन आर्मी में चयन होने पर समीर को विद्यालय में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री जयकरण अंसल एवं उप प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार अंसल ने उन्हें पटका पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया। विद्यालय परिवार ने समीर को देश सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।

“सेवा परमो धर्म” का संदेश

प्रधानाचार्य जयकरण अंसल ने समीर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि देश के प्रति सेवा ही सर्वोच्च धर्म है और एक सैनिक को सदैव अपने कर्तव्यों का निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी से पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के अनेक पूर्व छात्र आज शिक्षा, प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत होकर देश सेवा में योगदान दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में विद्यालय के लगभग 10 छात्रों के उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन की जानकारी भी साझा की।

छात्रों के लिए बनी प्रेरणा

उप प्रधानाचार्य विजय कुमार अंसल ने विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे समीर की उपलब्धि से प्रेरणा लें और देश सेवा के भाव के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। उन्होंने शिक्षा को जीवन का सबसे सशक्त आधार बताते हुए कहा कि पढ़ाई ही सफलता की सही दिशा तय करती है

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने समीर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने का आशीर्वाद दिया।

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं…!!


पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
“सलाम खाकी” के लिए

शामली, उत्तर प्रदेश से
✍️ पत्रकार: शाकिर अली की खास रिपोर्ट

📌 संपर्क:
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com



No comments:

Post a Comment