बलरामपुर।एच आर ए इंटरकालेज उतरौला के प्रबन्धक अंसार खान युवाओं के रोल मॉडल बनकर उभरे हैं।वो और उनकी टीम पूरी शिद्दत से भूखों को खाना उपलब्ध करवाने में जुटी हैं।उनके कम्युनिटी किचन सेंटर की सर्वत्र प्रशंशा हो रही है।प्रति दिन सौ घरों के लिए पांच सौ पैकेट हर रोज़ तैयार करके ज़रूरत मंदों तक पहुंचाया जा रहा है।उतरौला के इन दीवानों ने गरीबों के घर खाना पहुंचा कर गरीबों के दिल मे घर बना लिया है

सग़ीर ए ख़ाकसार

अंसार खान तालीमी बेदारी के भी एक अहम कारकुन हैं और मास्टर इन सोशल वर्क में स्नातकोत्तर भी हैं।शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनका कोई सानी नहीं है।लॉक डाउन में वो कंम्यूनिटी किचन सेंटर के ज़रिए हर रोज़ खाना उपलब्ध करवाते हैं।ब्लॉक प्रमुख लकी खान,डब्बू खान,एजाज़ खान,अलीक, निहाल अहमद उनके मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।हर ज़रूरी समान इकट्ठा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।
      युवा समाजसेवी अंसार अहमद खाँ डायरेक्टर एच०आर०ए ग्रुप और युवा समाजसेवी एजाज मलिक, हबीबुल हसन उर्फ लकी खाँ ब्लाक प्रमुख उतरौला, डा०इफ्तिखार अहमद, सीमाब जफर उर्फ डब्बू भाई ,चाँद सूरी और अब्दुर रहमान सिद्दिकी आदि किचन सेंटर

में काबिले तारीफ भूमिका निभा रहे हैं।इनके सेंटर में  जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी डॉ राम चन्द्र,आई सर्जन डॉ अब्दुल मन्नान,डॉ अब्दुल क़य्यूम,संतोष यादव,शेहाब ज़फर,आदि ने  पहुंच कर हौसला

अफजाई की है।इसके अलावा  इमदाद फाउंडेसन के अध्यक्ष सलमान जमशेद ,शमीम पाली क्लीनिक के डायरेक्टर डा० आकिब खाँ ,आदि समय समय पर सहयोग देते रहते हैं। सभी की जिम्मेदारियां बंटी हुई हैं।वॉलंटियर अजित कुमार यादव,तनवीर रजा , मंजूर अहमद, शादाब जफर उर्फ शब्बू , डब्लू , कलीम रजा आदि पूरे क्षेत्र में ज़रूरत मंदों को भोजन वितरित करने का काम करते हैं।
उतरौला का अंसार खान और उनकी टीम दुआरा शुरू किया गया कम्युनिटी किचन सेंटर पूरे क्षेत्र में मानवता की सेवा का अनूठा मिसाल बन गया है।

अंसार ने कहा कि देश के लिए यह मुश्किल घड़ी है ।इस मुश्किल घड़ी में हमे बेसहारों ,मज़दूरों और गरीबों का सहारा बनना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।ये  "कम्युनिटी किचन सेन्टर उतरौला" लाकडाउन तक निरन्तर जारी रहेगा !!

No comments:

Post a Comment