लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां टूंडला करीब सायं 7:00 बजे तक उसके बाद भी बेधड़क लोग आते जाते देखे गए

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद की तहसील टूंडला दिनांक 25/3/20  दुकानदारों के परमिशन कार्डो को लेकर कुछ ऐसा माहौल

देखा गया  जो कोरोना वाइरस को लेकर भारत सरकार / प्रदेश सरकार भीड़ भाड़ ना करना , लोग एक जगह एकत्र ना हों , दूरी

बनाए ज्यादा मेल जोल न करें , घरों में रहें ,  एक लक्ष्मन रेखा सरकार ने महामारी को रोकने को लेकर  जनता की भलाई के लिए

खींची है लेकिन  दुकानों की परमिशन की आड़ में अधिकारियों के आंखो के सामने सरकार के आदेश का उलंघन देखा गया ,  ठीक है

मान लिया जाए बाजार की व्यवस्था को लेकर दुकानदारों को बुलाया  , जहां भीड़ एकत्र को लेकर सरकार बार बार अपील कर रही है ,

वहीं जो लोग सड़क पर अा जा रहे खुलेआम तमाशा देखने को एकत्र दिख रहे है वहीं पुलिस उनको खदेड़ सकती थी , अगर ऐसा

ही  लापरवाही रवाया रहा तो रोकान मुश्किल हो जाएगा और गंभीर नतीजों से भुगतना पड़ेगा

बी एस बेदी उप संपादक सलाम खाकी/राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

No comments:

Post a Comment