हृदयेश सिंह की रिपोर्ट
जिला विधि सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वधान से एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने समीप के गांव छज्जूनगर, पेलक, सीहोल और मीसा में लोगों को पर्यावरण शिक्षा, जातिवाद, कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग, स्वास्थ्य एवं सफाई, असंगठित मजदूर, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, एवं मानव तस्करी इत्यादि के बारे में अवगत कराया|
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होने जरूरी हैं क्योंकि इनसे लोगों को नवीनतम ज्ञान की प्राप्ति होती है|
विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया| विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ रामवीर एवं अजय तिवारी ने लोगों को जातिवाद बाल शोषण, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी इत्यादि से संबंधित कानून के बारे में अवगत कराया|
भेषज विभाग के सहायक अध्यापक गिरीश कुमार एवं अश्वनी शर्मा ने लोगों को कोरोना वायरस एवं उससे बचने के उपायों के बारे में अवगत कराया|
कृषि विभाग के सहायक अध्यापक डॉ० खुशबू सिंह एवं विशाल चक्रवर्ती ने लोगों को कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया|
इस अवसर पर प्रेरणा सिंह, दुष्यंत सिंह, बृजेश कुमार, राहुल मोंगिया, पारुल, रितु मुद्गल, जगबीर सिंह, रवि दत्त, कृष्णा सौरोत, चाणक्य शर्मा, याह्य ख़ान, मुबीन, अन्नू इत्यादि मौजूद रहे|
जिला विधि सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वधान से एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने समीप के गांव छज्जूनगर, पेलक, सीहोल और मीसा में लोगों को पर्यावरण शिक्षा, जातिवाद, कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग, स्वास्थ्य एवं सफाई, असंगठित मजदूर, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, एवं मानव तस्करी इत्यादि के बारे में अवगत कराया|
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होने जरूरी हैं क्योंकि इनसे लोगों को नवीनतम ज्ञान की प्राप्ति होती है|
विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया| विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ रामवीर एवं अजय तिवारी ने लोगों को जातिवाद बाल शोषण, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी इत्यादि से संबंधित कानून के बारे में अवगत कराया|
भेषज विभाग के सहायक अध्यापक गिरीश कुमार एवं अश्वनी शर्मा ने लोगों को कोरोना वायरस एवं उससे बचने के उपायों के बारे में अवगत कराया|
कृषि विभाग के सहायक अध्यापक डॉ० खुशबू सिंह एवं विशाल चक्रवर्ती ने लोगों को कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया|
इस अवसर पर प्रेरणा सिंह, दुष्यंत सिंह, बृजेश कुमार, राहुल मोंगिया, पारुल, रितु मुद्गल, जगबीर सिंह, रवि दत्त, कृष्णा सौरोत, चाणक्य शर्मा, याह्य ख़ान, मुबीन, अन्नू इत्यादि मौजूद रहे|
No comments:
Post a Comment