घर-घर बैदेही- एक मदद छोटी सी सामाजिक संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर सिंधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आलमबाग लखनऊ की छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया



- बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन

- प्रतीक नारी शक्ति का

घर-घर बैदेही- एक मदद छोटी सी सामाजिक संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर सिंधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आलमबाग लखनऊ की छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया

 *इस कार्यक्रम में सिंधी गर्ल्स इंटर कॉलेज की 10वीं 11वीं और 12वीं छात्राओं को  300 से ज्यादा सेनेटरी पैड के पैकेट निशुल्क वितरित किए गए
  साथ ही छात्राओं को शर्म छोड़ो खुल के जियो  और महावारी जागरूकता  और शरीर की साफ-सफाई सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया 
साथ ही महावारी के दिनों में होने वाली दिक्कत के कारण निवारण पर चर्चा परिचर्चा हुई पिछले 4 वर्षों से बेटी बालिका महावारी जागरूकता अभियान के तहत हर महीने( बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन )- घर घर बैदेही -एक मदद छोटी सी, 
 झुग्गी झोपड़ी स्कूल,  रेलवे स्टेशन, और जरूरतमंद बेटी बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण करती आ रही है*
*इसी क्रम में 5 फरवरी को  - दोपहर 12:00 बजे , सिंधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आलमबाग लखनऊ में निशुल्क 300 से ज्यादा सेनेटरी पैड के पैकेट वितरण किए गए इस कार्यक्रम में घर-घर वैदेही की अध्यक्षा डॉ रूबी रात सिन्हा इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा एंकर एंजेल प्रवीण नीति सक्सेना पुनीता भटनागर अंजलि अरोड़ा वंदना पूर्णिमा श्रीवास्तव राधिका अवस्थी के साथ सिंधी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती शोभा चंदानी एवं स्कूल का प्रशासन और शिक्षिकाएं साथ में रहे*

 *बसंत पंचमी पर किए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती मां की वंदना पीले फूलों की माला और दीप प्रज्वलित करके किया गया पीले वस्त्र धारण करके सभी महिलाओं ने छात्राओं को महावारी जागरूकता पर संबोधित किया और 300 से ज्यादा सेनेटरी पैड के पैकेट निशुल्क वितरित किए*


*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
 *इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*
*Group Of Baidehi*💛

No comments:

Post a Comment