साइबर सेल की सजगता के चलते भड़काऊ पोस्ट डालने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

झिंझाना 27 फरवरी। ।
     क्षेत्रीय गांव टपराना निवासी आमिर खान पुत्र राशिद खान ने व्हाट्सएप ग्रुप में दूसरे समुदाय को उकसाने संबंधित अमर्यादित शब्दों वाली एक ऑडियो पोस्ट की थीं। जिस पर संज्ञान लेते हैं थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया

    जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल  के  निर्देशन पर व्हाट्सएप ,फेसबुक , ट्विटर आदि सोशल साइट पर पैनी नजर रख रही जनपद की साइबर सेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक आरके शर्मा ने टीम के साथ आज आरोपी को धर दबोचा। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है

    गौरतलब हो कि आपसी भाईचारे को प्रभावित करने संबंधित कैसी भी भड़काऊ , उकसाने वाली , अमर्यादित पोस्ट आदि को सोशल साइट , फेसबुक , व्हाट्सएप , टि्वटर आदि पर पेस्ट करने या फॉरवर्ड करने वालों पर जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत

जायसवाल ने साइबर सेल को चेता दिया है। परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि भड़काऊ , अमर्यादित पोस्ट को डालने वालों को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment