एस डी एस कान्वेंट स्कूल में प्री प्राइमरी छात्र छात्राओं ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता में हर्षोल्लास के साथ भाग लेकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए

झिंझाना 21 जनवरी
    करनाल हाईवे पर स्थित एसडीएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने बताया कि स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है । स्कूल में प्री प्राइमरी , प्राइमरी , जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा ।
इस बार छात्र-छात्राओं  को चार हाउस में क्रमशः सुभाष हाउस , भगत हाउस , कलाम हाउस एवं विवेकानंद हाउस आदि ग्रुप में बाटकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं ।जिनके अनुसार प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर विजेता रहे छात्र छात्राओं को वार्षिक समारोह के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्री प्राइमरी ग्रुप के अंतर्गत टॉफी रेस , फाग रेस , बाल रेस एवं आज तीसरे दिन स्किपिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज प्रबंधक श्रीपाल आर्य , चेयरमैन डॉक्टर लोकेश तोमर , एवं प्रधानाचार्य सतीश भटनागर के निर्देशन पर हुआ। तीसरे दिन प्राइमरी ग्रुप में आज स्किपिंग प्रतियोगिताओं में छात्रा पलक , निर्मला एवं अनोखी ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन  प्री प्राइमरी ग्रुप में टॉफी रेस एवं फॉग रेस में इस्माइल , एहसान एवं अक्षित ने प्रतियोगिता जीती।
जबकि बाल रेस में सयान , आरोही , देव तोमर , कीर्ति तोमर एवं लविश आदि ने बाजी मारी खेल प्रतियोगिता में सुमित चौहान , रविंद्र मलिक , अंकिता बालियान , पंकज गर्ग आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment