विकासखंड ऊन के उप जिला अधिकारी गौरव सेंगरवाल का तबादला रोके जाने को अभूतपूर्व ढंग से ब्लॉक ऊन के ग्राम प्रधानो , अर्थ सरकारी संस्थाओ व नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अलग अलग ज्ञापन लिखकर ऊन तहसील दार अजय कुमार शर्मा को देते हुए तबादला रोके जाने कि गुहार लगाई है

झिंझाना 21 जनवरी। ।
     विकास खण्ड ऊन के उप जिला अधिकारी गौरव कुमार सोंगरवाल का स्थानांतरण शासन द्वारा गोरखपुर कर दिया गया है । सोंगरवाल के मृदुभाषी व कुशल प्रशासक होने से प्रभावित लोग आज उनका तबादला किए जाने की खबर पता चलते ही मायूस हो गए। जिसके चलते मंगलवार को तहसीलदार एसोसिएशन ऊन , तहसील ऊन विकास संघर्ष समिति के तेज पाल गुजर , ग्राम पंचायत खोड़समा के प्रधान नरेश कुमार , नगर पंचायत ऊन के अध्यक्ष व समस्त सभासद , राष्ट्रीय  व ऊदपुर के लोगों पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के राम मेहर सिंह उर्फ पप्पू , भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव जावेद तोमर , ग्राम पंचायत ढ़िढ़ाली से नरेंद्र सिंह , आदि ने मुख्यमंत्री के नाम अलग अलग ज्ञापन तैयार कर तहसील दार अजय कुमार शर्मा को सौप दिये। ज्ञापन मे सभी ने उप जिला अधिकारी गौरव कुमार सौंगरवाल की ईमानदारी , कार्य कुशलता व क्षेत्र के विकास को बादस्तूर जारी रखने के लिए एस डी एम सेंगरवाल का स्थानांतरण अविलम्ब रोकने की मांग की हैं।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment