मौहल्ला कानूनगोयान नानौता में अलीजान पुत्र मोहम्मद अली के घर की देर रात कच्ची छत गिर गयी और गनीमत रही बच्चे तो बाल बाल बच गए

क्यूँ के परिवार घर में ही था परिवार में बहुत मुसीबतें बढ़ गयी हैं वही बता दें कि परिवार ने डायल 112 को भी कॉल किया और मौके पर ही पुलिस प्रशासन पहुँच गया और नगर पंचायत की तरफ से गरीबों के मसीहा शाब्बास जैदी जी भी तत्काल पहुँच गये और पूर्व बख्शी जहीर बैग जी और अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे आपको बता दे कि परिवार  कि गनीमत  रही है और पुलिस की अच्छी सर्विस होने के कारण तुरंत ही पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत कि तरफ से सभी लोग मौके पर पहुंच गए वही बता दें कि शाब्बास जैदी जी और             
आस मौहम्मद द्वारा पीड़ित परिवार को तसल्ली दी गयी नानौता में डुडा के जेई अंकित तोमर जी को  आवास का आवेदन दोबारा एक बार फिर भरकर देने की अपील की है परिवार से उम्मीद की है कि अंकित तोमर डूडा जई के द्वारा अब के गरीब परिवार को आवास का लाभ अवश्य मिलेगा जो भी परिवार पात्रता की श्रेणी में आता है आवास का आवेदन दोबारा एक बार फिर भर कर देने की अपील की है उम्मीद की है अंकित तोमर  जी के द्वारा अब गरीब परिवार को आवास का लाभ अवश्य मिलेगा जो परिवार पात्रता की श्रेणी में आता है आज तक अभी तक अकिंत तोमर जी तक उनके मकान का आवेदन पत्र  नही पहुंच पाया था.
...अलिजान के मोहल्ले वासीसो द्वारा बताया गया जोकि साजिदा बेगम एवं सोनू मंसूरी एवं छोटा खान एवं मौहम्मद हुसैन एवं रहिसा एवं सलमे इन सब द्वारा बताया गया है कि अलिजान पुत्र मौहम्मद अली का परिवार बहुत ही गरीब है और अलिजान जी के 8 बैटीयां है एक बेटा है मोहल्ले वासियों ने डुडा कर्मचारियों से प्रधान मंत्री आवास योजना की श्रेणी में आने वाले गरीब कच्चे मकान वाले परिवारों को आवास योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए

No comments:

Post a Comment