जिला फिरोजाबाद टूंडला गुरुद्वारे व पंजाबी कालोनियों में बड़ी धूम धाम से मनाया लोहड़ी का पर्व


It  कहते हैं पंजाबी देश की शान है पंजाबी देश का मान है जिस पार्टी में पंजाबी गाना व खाना नहीं वह अधूरी सी लगती है भारत के पंजाब राज्य का पंजाबियों का यह पर्व  पंजाब क्या देश विदेश में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है 


 यह जिस तरह से हिन्दू समाज में होली मनाई जाती है उसी प्रकार से यह लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता , इस पर्व पर किसान पंजाब में रवी की फसल काटकर घर आते है  और खुशी मनाते है  और यह पोह महीने की आखरी बड़ी रात होती है ,  टूंडला गुरुद्वारे व डॉ सुधा बंसल के पास मंदिर पर लोहड़ी जला कर सिख व पंजाबी समाज ने लोहड़ी का पर्व मनाया 



जिसमें सिख महिलाएं अपनी पारस्पर पंजाबी लिवाज में देखी गईं और पंजाबी लोक गीतों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ भांगड़ा किया सभी ने लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर चक्कर लगाए , रेवड़ी, फूले मूंगफली आदि का परसाद वितरण  किया जिसमें सभी धर्मो के लोगों व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी ने अपने परिवार की सुख शांति की अरदास की


 जिसमे मुख्य रूप से श्री बी एस बेदी  राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाज सेवी सरदार सरनजीत सिंह , गुरुद्वारा प्रधान सरदार मनप्रीत सिंह कीर , सरदार अमरजीत सिंह गोरे , सरदार मनमिंदर सिंह संटी वीर, सरदार प्रतिपाल सिंह लक्की , सरदार मनमोहन सिंह काके  गुरबचन कौर योगिता, तेजिंदर कौर गोल्डी, सरदार रमनदीप सिंह , , सरदार सन्नी, डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान , सरदार अतर सिंह , सरदार अतर सिंह सरदार जगदीश सिंह विक्की, सरदार हैप्पी भाई , सतनाम कौर बबली , बब्बी , , हरिओम,  रजनीत कौर सीमा,

No comments:

Post a Comment