अच्छी कार गुज़ारी और अच्छे दिल से किये हुआ काम हर ऐतबार से अच्छा लगता है जिस काम से इज़्ज़त मिले वो काम हर किसी को अच्छा लगता है इज़्ज़त देना और इज़्ज़त से नवाज़ना और किसी से इज़्ज़त मिलना ये सब बात समाज को अच्छा लगता है समाज की हर वो ख़िदमत जो पूरे समाज के लिये किया हुआ काम समाज को जिससे फायदा मिले वो काम बहुत ही क़ाबिले तारीफ़ है जब हम समाज मैं अच्छे लोगों की तारीफ़ मुबारक बाद जैसे तोहफ़े मिलते हैं तो वाकई वो ज़िन्दगी के बहुत बड़े ख़ुशी के लम्हा होते हैं ख़ुशी परिवार मैं जब दस्तक देती है तो यकीन जानिये उस ख़ुशी से ज़िन्दगी और ख़ूबसूरत हो जाती है जब कोई तरक्की करते हैं घर परिवार मैं तो ख़ुशी बढ़ ही जाती है समाज में भी उस परिवार की और इज़्ज़त बढ़ जाती है जिला प्रशासन के अफ़सर जब अच्छे और हमदर्दी वाले काम करते हैं वो क़ाबिले तारीफ़ है जिला प्रशासन की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है हर काम हर ज़रूरत जो शहर मैं हो उसका इन्तेज़ाम करना दुरुस्त करना हुकूमत ऐ हिन्दुस्तान की तरफ से अफ़सर मुक़रर करते हैं और पूरी ज़िम्मेदारी से अपना फ़र्ज़ निभाते हैं हर ज़रूरत को ब ख़ूबी निभाना ये सब ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होती है हमारे बहुत क़ाबिल अफ़सर हर दिल अज़ीज़ झष एखलाक़ अपनी एखलाक़ी ज़ुबाँ से हर कोई आपका अपना हो जाता है अजमेर कलेक्टर आली जनाब मोहतरम विश्व मोहन शर्मा साहब हैं अजमेर जिले की आपको जो ज़िम्मेदारी दी गयी है वो आप इतनी खूबसूरती से निभा रहे हैं जो हर शख़्स को तो पसँद आ ही रही है किसी को कोई तकलीफ न हो इसका आप पूरा ख़्याल रख रहे हैं हुक़ूमत ऐ भारत सरकार को भी बेहद पसँद आ रही है इसी के मददे नज़र आपको बेस्ट कलेक्टर बेहतरीन अफ़सर के ख़िताब से आपको नवाज़ा गया है जो अजमेर के लिये भी फ़ख्र की बात है इस ख़ुशी को हमें भी बहुत पसँद आयी हम आपके बँगले पर आपको इस मुबारक मोके दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी की जानिब से आपको शौल उड़ाया आपकी एहलिया (पत्नी)को भी दुपटटा उड़ाया खालिद खान समाज सेवी सचिव आली जनाब ज़ाहिद खान मेम्बर प्रचार सचिव पँचायत अन्दर कोटियान ने हार पहनाया फूलों का गुलदस्ता देकर आपको इस मुबारक मोके पर आपका सम्मान किया मुबारकबाद दी और मिठाई से मुँह मीठा किया हमारी राजस्थान की तहज़ीब है ये सब मान सम्मान करना और ख़ुशी किसी की भी एक की नही होती ख़ुशी पूरे समाज मैं सबके साथ बाटी जाती है हमारे अज़ीज़ जनाब कलेक्टर साहब मोहतरम विश्व मोहन साहब को मालिक और तरक्की दे ख़ास आपकी एहलिया आपकी उर्दू से बहुत अच्छी बाबस्तगी रखती हैं आप बहुत अच्छी उर्दू जानती हैं यही हिन्दुस्तानी शान है
खालिद खान
दुखियोँ का सहारा
वेल फेयर सोसायटी
सचिव समाज सेवी
खालिद खान
दुखियोँ का सहारा
वेल फेयर सोसायटी
सचिव समाज सेवी
No comments:
Post a Comment