अलीगढ़ नेशनल हाईवे खेरेश्वर चौराह सरदार भगत सिंह के नाम पर केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की उदासीनता : बीएस बेदी


जिस देश की आज़ादी के लिए अपने क्रांतिकारी वीरों ने जान की बाज़ी लगा दी आज उनके अपने ही देश में उनकी प्रतिमा को स्थान नहीं  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खेरेश्वर नेशनल हाईवे चौराह को सन,2016 में क्रांतिकारी संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने यह मांग संबंधित  केन्द्रीय परिवहन मा श्रि नितिन गड़करी जी को  ज्ञापन भेजकर शहीद सरदार भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग और राजगुरु , सुखदेव, स भगत सिंह की  प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की थी  जिसको लेकर  अलीगढ़ जिलाधिकारी महोदय को भी ज्ञापन दिया  जिस पर अख्या  के लिए एसडीएम कोल को लिख दिया जिस पर आज तक एसडीएम ने जांच रिपोर्ट नहीं दी  कार्य में देरी को लेकर मा नितिन गड़कारी जी को    दिनांक 3/9/2016 को पत्र भेजा  जिस पर मंत्रालय की ओर से संस्था को एक पत्र प्राप्त हुआ  उक्त पत्र में अग्रिम कार्यवाही के लिए संयुक्त सचिव  एन  एच ए अाई को  भेज दिया है   काफी समय बीत जाने के बाद पुनः मंत्री जी को पत्र भेजा  जिस पर वहीं जबाव मिला कार्यवाही के लिए अध्यक्ष  एन. एच . ए . अाई को को प्रेषित कर दिया गया   क्रांतिकारी के कार्य में संबंधित मंत्रालय की ओर से इतनी कार्यवाही हुई 4 वर्ष में   अध्यक्ष तक पहुंच पाई कार्यवाही ए है क्रांतिकारियों का आजाद सपनों का भारत   इस से पता चलता है देश में सरकारें क्या सम्मान देती हैं क्रांतिकारियों को  संगठन क्रांतिकारियों के कार्य  कराने के लिए  पुनः भारत सरकार को अवगत कराएगी  उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया तो संगठन हस्ताक्षर अभियान आंदोलन चलाएगी

No comments:

Post a Comment