लेखन के क्षेत्र में सीमा मिश्रा (झिरा ) को मिला "माँ वीणापाणि " साहित्य सम्मान-2020

देवरी- देवरी ब्लॉक की शिक्षिका श्री मती सीमा मिश्रा को प्रतिष्ठित संस्था 'नवीन कदम' (छत्तीसगढ़)  द्वारा उत्कृष्ट साहित्य सृजन हेतु बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर  माँ वीणापाणि साहित्य सम्मान-2020 प्रदान किया गया इससे पहले भी लेखन के क्षेत्र में  इन्हें सम्मानित किया जा चुका है।


‌साहित्य के अलावा, वृक्षारोपण, समाजसेवा के क्षेत्र में भी आपको सम्मानित किया जा चुका है
‌हम इनके उज़्ज़्वल भविष्य की  कामना करते हैं

No comments:

Post a Comment