ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन थाना मंडी कोतवाल बबलू कुमार को सौंपा



*सहारनपुर न्यूज़*

आज पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू के नेतृत्व 62 फुटा रोड पर एक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए ना बारिश की परवाह की उसी बारिश में खड़े होकर नागरिकता बिल का जोरदार विरोध किया  प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने भारत के   राष्ट्रपति विधायक बिल पर हस्ताक्षर न करने की मांग करते हुए कहा की एक धर्म  निरपेक्ष देश किसी के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है अगर भारतीय जनता पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम करती चली आ रही है अब फैसला सड़कों पर उतर कर  किया

 जाएगा यह विधेयक बिल लागू होने से पहले खारिज  हो जाना देश हित के लिए भी जरूरी है भारत में ऐसे विधायकों को अस्वीकार किया है यह बिल भारतीय संविधान के विरुद्ध पास हुआ है भारतीय जनता पार्टी भारत में संविधान को दरकिनार कर के भारत में हिंदू राष्ट्र लागू करना चाहती है और

जो हिंदू राष्ट्र होगा तो मुसलमानों की बात छोड़िए  शेड्यूल कास्ट और सुडोल ट्राई और डेकोरेट के लोग भी उसी जगह पर आएंगे यह लड़ाई हर समाज की है ना कि मुसलमानों की और कहा कि आज हिंदुस्तान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नीतियों पे चलने का काम वह

मुसलमानों की पुरजोर आवाज उठाने का काम हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब संसद में  बराबर हमारी लड़ाई  लड़ रहे हैं अब वक्त आ गया है कि मुसलमानों को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा होकर ए आई एम आई एम पार्टी को मजबूत करने का काम करें भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों की हितेषी कभी नहीं हो सकती है भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है इसका सबूत  नागरिकता संशोधन बिल पास करके इन्होंने दे दिया है -इस धरना प्रदर्शन में लुकमान मोहम्मद अली फहीम नदीम शाहिद अहमद इरशाद शाहरुख मलिक सलमान सैराट साजिद अली मोहम्मद मुकर्रम रिहान हाफिज कुरान मोहम्मद महमूद निसार अजीम रहमान रिजवान साकिब आगम दिलशाद अहमद तस्लीम शाहाबाद मोहम्मद उस्मान मोहम्मद इस्लाम सरताज अली आगम तस्लीम पप्पू चांद मेहताब अनवार आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment