जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र, अमरोहा द्वारा आज रेलवे स्टेशन अमरोहा के पास बने रैन बसेरा, अलाव, टीपी नगर पुलिस चैकी पर अलाव का निरीक्षण किया और वृद्धो,ं गरीबों, निराश्रितों को कम्बल वितरित किए

डीएम ने संबधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं को ठंड से बचाव हेतु हर संभव सभी व्यवस्थायें दुरूस्त की जाये। एक भी पशु ठंड से प्रभावित नही होना चाहिए।

डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव हेतु रजाई, कम्बल आदि की व्यवस्था मुहैया करायी जाये तथा यह

भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई व्यक्ति खुले आसमान में तो रात्रि नही काट रहा है। ऐसे व्यक्ति को तत्काल रैन बसेरा में ठहराया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों एवं चैराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत की जाये। ठंड से एक भी व्यक्ति प्रभावी न हो इसके लिए अपने कार्यों के प्रति सतर्कता और जिम्मेदारी का निर्वाहन किया जाये।

No comments:

Post a Comment