कानपुर में गुरुद्वारा बन्नो साहब जवाहर नगर के ग्रंथि जी की बेटी विगत 2 दिनों से लापता है पुलिस को शव मिला आनन फानन में पोस्टमार्टम कराकर मामला छिपाने का प्रयास



परंतु कानपुर
 भाजपा का सिख नेता झूठी अफवाह उड़ा रहा है कि लड़की बरेली में बरामद हो गई है जिससे कि कल आने वाले प्रधानमंत्री का प्रोग्राम में सिख समाज विघ्न ना डालें ऐसी नीच राजनीति करने वालों को सिख समाज से बेदखल कर देना चाहिए।

बड़े दुख के साथ आप सभी को बताना पड़ रहा है जवाहर नगर कानपुर  गुरद्वारे के ज्ञानी जी जिनकी बेटी 9 दिसंबर से लापता थी उनकी बेटी की लाश आज महाराजपुर में  विक्षिप्त हालात में मिली ..पुलिस ने बगैर घर वालो को सूचना दिए लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और जल्दबाज़ी में रात को ही पोस्टमार्टम करवा रहे थे। जिससे ये साबित हो रहा है पुलिस कुछ ना कुछ छिपाना चाह रही है। पूरे उत्तर प्रदेश के सिख/पंजाबी समाज से निवेदन है कि इस मामले को अपने अपने शहर में जोर शोर से उठाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे जिससे कानपुर की बेटी को इंसाफ मिल सके।

No comments:

Post a Comment